दिल्ली। दिल्ली के नरेला के औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि प्लांट में आग बुधवार (24 जुलाई) को लगी। वीडियो में आग से उठता काला धुंआ दिखाया गया है। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है। हादसे में किसी के हताहत होने बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्लांट में आग आज सुबह करीब 6:35 बजे लगी। कुछ ही देर में आग पास की दो अन्य फैक्ट्रियों में फैल गई.
सूचना तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की 25 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
हादसे के वक्त प्लांट में कई कर्मचारी काम कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ब्लॉक सी स्थित इस प्लांट में कई मजदूर काम कर रहे थे. गनीमत रही कि सभी मजदूर समय पर निकल गए. अन्यथा गंभीर दुर्घटना घट सकती है. कुछ ही देर में आग पास की दो अन्य फैक्ट्रियों में फैल गई.
कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को दूसरी फैक्ट्रियों में फैलने से रोका। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.