रामपुर। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में उच्च शिक्षा विभाग रामपुर को 24315 पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया था। 24315 पौधों के रोपण हेतु उच्च शिक्षा विभाग रामपुर के लिए राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर की प्राचार्य डॉ जागृति मदन को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। रामपुर जनपद में राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दिशा निर्देशन में 30 महाविद्यालय में वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया गया है। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सतीश भाटिया एवं वायु सेना से रिटायर्ड तौकीर अहमद उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के पर्यावरण प्रभारी डॉक्टर हितेंद्र कुमार सिंह मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार डॉक्टर मुजाहिद अली डॉ बीके राय डॉक्टर अजीता रानी डॉक्टर नरेश कुमार डॉक्टर निधि गुप्ता डॉ दुर्गेश सिंह यादव डॉक्टर प्रतिभा श्रीवास्तव डॉ दीपमाला सिंह डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता डॉ ललित कुमार डॉक्टर मानिक रस्तोगी डॉक्टर अरविंद कुमार डॉक्टर विजेंद्र कुमार राजकुमार प्रधान सहायक एवं महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के पूर्व छात्र वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में 450 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया।