जीवन का आधार हैं पेड़ पौधे : स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना

बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में दी किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर में विभिन्न विद्यालयों के 151 स्काउट गाइड ने फलदार, छायादार और औषधीय लगाए। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र से चीनी मिल शेखूपुर के लिए रवाना किया।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं। भाभी पीढ़ी के लिए अपनी मां के नाम एक पौधा लगाएं। डीआईओएस डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि जल, जंगल और जमीन है तो मनुष्य का अस्तित्व है। बच्चे हर उत्सव में पौधा लगाकर जीवन को सुरक्षित करें।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में राजाराम महिला इंटर कालेज, केदारनाथ महिला इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज निजामपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शेखुपुर, श्री दाताराम मेमोरियल इंटर कालेज ललुआ नगला असरासी, श्री कृष्णा इंटर कालेज, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, विद्यावती कन्या इंटर कालेज, नगर पालिका अशर्फी देवी उझानी आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड श्री किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर पहुंचे। स्काउट गाइड ने तुलसी, अमरूद, आम, नींबू, कटहल, पीपल, जामुन आदि के पौधे लगाए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरू, प्रधानाचार्य अजब सिंह, मुकेश कुमार, जोगेंद्र, प्रेमलता शर्मा, पीके वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.