पुलिस अधीक्षक रामपुर ने थाना मिलक समेत इन स्थानों का किया निरीक्षण, पैदल गस्त कर जगाई सूरक्षा भावना

रामपुर। पुलिस अधीक्षक रामपुर ने थाना मिलक,रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के पश्चात थाना मिलक के कार्मिकों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के विषय में पूछ कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना मिलक, रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर आदि एवं उनके रख रखाव, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया साथ ही थाना परिसर में बने बैरक, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, आगन्तुक कक्ष आदि की साफ-सफाई तथा महिला हेल्प डेस्क को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, निरीक्षण के पश्चात थाना मिलक के कार्मिकों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के विषय में पूछ कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।।

पैदल गश्त कर जगाई सुरक्षा भावना
गुरूवार को पुलिस अधीक्षक,रामपुर ने आगामी त्यौहार,अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल पैदल गस्त की गयी ।

शुक्रवार परेड की सलामी लेकर किया परेड का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर किया परेड का निरीक्षण । परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, पुलिस म्यूजियम, कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष, आदि का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक किया गया निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों एवं पुलिस ऑफिस/पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी गण को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी स्वार,टाण्डा,मिलक,बिलासपुर,शाहबाद भी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.