मीरापुर पुलिस ने कई घरों में छापेमारी कर लाखों के पटाखे बरामद किए

पुलिस ने मौके से कई आरोपी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

मीरापुर। बिना लाइसेंस घरों में पटाखे रखे होने की सूचना पर पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की कार्यवाही की। छापे के दौरान पुलिस को करीब 25 लाख के पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने मौके से कई आरोपियो को हिरासत में ले लिया।

गुरूवार की दोपहर मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल भारी पुलिसबल के साथ कस्बे के मोहल्ला तीरगर में पहुचे तथा यहां पर इब्राहिम पुत्र जुल्फुकार समेत कई घरों में छापा मारकर कई लोगो को हिरासत में लिया। वही बडी संख्या में पुलिस को देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। छापे के दौरान पुलिस को कई घरों में पटाखे मिले। इतनी बडी संख्या में पटाखे मिलने से पुलिस भी भौंचक्की रह गई तथा पुलिस ने करीब 15 ईरिक्शा में भरकर पटाखों को थाने भिजवाया है। वही पटाखे मिलने के बाद कई नेता तत्काल मामले को रफा-दफा कराने के प्रयास में जुट गए वही पुलिस कार्यवाही के बाद सीओ जानसठ यतेंद्र तोमर व एसडीएम सुबोध कुमार भी मौके पर आ गए तथा मकानों का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि एक सूचना के बाद छापेमारी की गई है, एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार बरामद माल की कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार उक्त पटाखों को दीपावली पर बेचने के लिए घरों में रखा हुआ था। बता दें कि बिना लाइसेंस बडी मात्रा में पटाखे घरों में रखे जाने के मामले में पुलिस और भी कई लोगों की तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक मामले की लिखा पढ़ी नहीं हुई थी ओर कई लोग मामले को रफा-दफा कराने के प्रयास में जुटे थे।

पुलिस का खुफिया तंत्र फैल

कस्बे के मोहल्ला तीरगर में घरों में पटाखे रखे होने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस को कोई अनुमान भी नहीं था कि इतनी भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए होंगे। पुलिस का खुफिया तंत्र फैल होने के चलते पुलिस को आज तक इतनी बडी मात्रा में रखे हुए पटाखों की जानकारी भी नहीं लग सकी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.