उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था योजना को शीघ्र बहाल करने के लिए डीएम को सौंपा अनुस्मारक ज्ञापन

रामपुर। प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को अपराह्न 4:00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा रामपुर के तत्वाधान में पुरानी पेंशन व्यवस्था योजना को शीघ्र बहाल करने हेतु एक अनुस्मारक ज्ञापन जिला अधिकारी रामपुर के माध्यम से   प्रधानमंत्री   वित्त मंत्री  भारत सरकार नई दिल्ली तथा   मुख्यमंत्री   उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को एक अनु स्मारक ज्ञापन जिलाधिकारी रामपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया है।

प्रदेश तथा देश भरके लाखों कर्मचारीयों अधिकारीयों व शिक्षक गणों की पुरानी पेंशन योजना को वर्ष 2004 में माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था जिसके कारण कर्मचारियों/शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके विषय में संगठनों के माध्यम से समय-समय पर उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा भारत सरकार दिल्ली में आने के बाद धरने प्रदर्शन करके सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था योजना को कर्मचारी समाज हित में शीघ्र लागू करने हेतु मांग की गई थी किंतु अंधी बहरी सरकार ने कर्मचारियों की आवाज को आज तक नहीं सुना है और अपनी मनमानी तथा हठधर्मिता पर अड़ी हुई है।

जबकि कर्मचारी रात दिन एक करके सरकार की हर योजना को गरीब जनता तक पहुंचाते हैं और एक से अतिरिक्त कार्य करके जनहित में अपना राज धर्म निभा रहे हैं। इसके उपरांत भी सरकार ने वर्ष 2004 में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जीके शासन काल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहरा पुरानी पेंशन योजना को ही छीन लिया और जबरदस्ती नई पेंशन योजना लागू करके कर्मचारियों का निरंतर उत्पीड़न किया है जबकि एक मामूली सा व्यक्ति जब विधायक बनता है, और सांसद बनता है तथा विधान परिषद का जितनी बार भी सदस्य बनता है उसकी उतनी ही बार की अलग-अलग पुरानी पेंशनों का लाभ दिया जाता है जो की सरकार की मनमानी का जीता जागता उदाहरण है और कर्मचारीयों को 60 साल सेवा करने के बाद एक पेंशन मिलती थी जो कि उसको बुढ़ापे का सहारा थी वह भी छीनकर स्वयं उसका लाभ उठा रहे हैं जो की जनता के द्वारा दी गए समय-समय पर टैक्सों की गाढ़ी कमाई का पैसा है।

राजनेता अपने को मिलने वाली धनराशि मै से कोई भी इनकम टैक्स नहीं देता जबकि कर्मचारी समय-समय पर इनकम टैक्स देते हैं राजनेताओं को इनकम टैक्स देने के लिए उसकी भरपाई सरकार के खजाने से की जाती है जो की जनता की कमाई का पैसा होता है उसका पर कोई भी हिसाब नहीं लेता है। आज ज्ञापन के कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति पेंशन संघ, कृषि अधीनस्थ कर्मचारी संघ, बाल विकास पुष्टाहार सुपरवाइजर संगठन, उत्तर प्रदेश सिंचाई संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, अप एजुकेशनल ऑफिसर्स कर्मचारी संघ,पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, मलेरिया फाइलेरिया कर्मचारी संघ पॉलिटेक्निक अनुदेशक कर्मचारी संघ, अवर अभियंता संघ, प्रांतीय/लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संघ, आईटीआई कर्मचारी अनुदेशक संघ, नलकूप खंड कर्मचारी संघ, चकबंदी न्यायालय कर्मचारी संघ, चकबंदी लेखपाल कर्मचारी संघ,, ग्राम विकास अधिकारी संघ,समाज कल्याण विभाग कर्मचारी संघ, कोषाकर कर्मचारी संघ, इत्यादि संघों के लगभग 200 कर्मचारियों सहभागिता निभाई है।

किस कार्यक्रम में रविंद्र सिंह अध्यक्ष वर्ष उपाध्यक्ष मुराद खान ऑडिटर वेद प्रकाश गंगवार लोक निर्माण विभाग अनिरुद्ध कुमार सुनील कुमार यादव महाराष्ट्र सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के आमंत्री बरकत अली शिक्षा विभाग से अनूपम कुमार दिलीप कुमार महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्र अध्यक्ष अमित तेजान लोक निर्माण विभाग दिलशाद अली पाशा परवेज अहमद खान नरेंद्र पाल सिंह संरक्षक इंदल सिंह जिला अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ कांति गंगवार जिला अध्यक्ष शुक्रवार संगठन बाल विकास प्रस्ताव सत्यपाल सिंह जिला अध्यक्ष इत्यादि ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामबाबू शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जगदीश कुमार पटेल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.