आगामी त्यौहारों को लेकर एसपी ने पत्रकारों से वार्ता कर दी पूरी जानकारी

नई परंपरा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त होगी कार्रवाई- एसपी

रामपुर में एसपी विद्यासागर मिश्र ने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि कावड़ और मोहर्रम को लेकर सब रूटों का निरीक्षण कर लिया गया है, मंदिरों का निरीक्षण कर लिया गया है, पॉइंट चिन्हित कर लिए गए हैं, मोहर्रम को लेकर ताजिएदारों के साथ के साथ बैठक कर बातचीत की गई है, सुरक्षा व्यवस्था चॉक चौबंद है, पर्याप्त भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है, लगातार हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग जनपद के हर थाने में की जा रही है।

अन्य संस्था के लोगों के साथ आगामी त्यौहारों और पर्व को लेकर अपील की गई है और वरिष्ठ अधिकारियों ने पीस कमेटी के मेंबरों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया है, कहीं कोई गड़बड़ी की शिकायत मिली तो असामाजिक तत्वों पर पुलिस पहली और पहनी नजर रख रही है और उन लोगों पर सख्त से सख्त कठोरतम संक्षिप्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही साथ मंदिर और कर्बलाओं पर पुलिस सादे कपड़ों में भी लगाई गई है और आसमान में उड़ने वाले ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही है।

हमारे जनपद के आसपास के जनपदों के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है, कावड़ शुरू होने वाला है कांवड़ियों के साथ बैठक की गई है, रूटों का निरीक्षण कर लिया गया है, महत्वपूर्ण मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं, हमारा प्रयास है भारी मात्रा में पुलिस बल लगाकर आगामी त्यौहार सकुशल संपन्न कराया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.