रामपुर। डिजिटलाइजेशन ऑनलाइन व्यवस्था के विरोध में शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक हजारों की संख्या में अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए आदेश के विरोध में नारवाजी की धरने में 13 संगठनों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भाग लिया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने महासंघ का प्रतिनिधि आज महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिलकर मांगपत्र दिया है।
डिजिटलाइजेशन आदेश में शिक्षकों के साथ होने वाले व्यावहारिक समस्या को नहीं शामिल किया गया जैसे विद्यालय समय में आकस्मिक परिस्थितियों में विद्यालय छोड़ने पर अनुपस्थित मानकर का वेतन काट दिया जाएगा इसलिए टीचर्स कम से कम 15 हाफ डे अवकाश साथ ही 31 ईएल अवकाश व्यवस्था होनी चाहिए जो अन्य विभागों में प्रदान की जाती है जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजवीर ने कहा कि परिषदीय विद्यालय दूरदराज क्षेत्रों में बरसात के दिनों में कच्चे रास्तों से जाना होता है प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा ऑनलाइन व्यवस्था से पूर्व शिक्षकों की मांगों को पूर्ण करना चाहिए दूर दराज क्षेत्रों में वाहनों की व्यवस्था करनी चाहिए जिला महामंत्री अंजुमस्नेही ने कहा जब शिक्षकों की माँगे नहीं मानी जाती विरोध चलता रहेगा जिलामंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने जनपद के सैकड़ो शिक्षकों द्वारा संकुल शिक्षक ने संकुल पद से त्यागपत्र दे दिया है।
धरने में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक शिक्षक संघ जूनियर शिक्षक संघ यूटा शिक्षामित्र संघ टीएससीटी एससी एसटी एसोसिएशन अटेवा कल्याण समिति से जुड़े शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशकों ने प्रतिभा किया एस मौके विपेन्द्र कुमार दिग्पाल गौरव गंगवार सैय्यद महेन्द्र प्रताप नरेन्द्र पाठक अफाक हुसैन सुधीश शर्मा संदीप कुमार नरेन्द श्रीवास्तव नरेश कुमार विमल शर्मा अरविन्द गंगवार अनुपम कुमार विनीत कुमार नीतू सिंह सोनी गुप्ता हेमलता मीना शर्मा कुशल राणा मेहविश जमाल वेलटीना विक्टर तनूजा सिंघल सादिया महमूर सुम्बुल जबी किरन भारद्वाज सुनीता अग्रवाल सुधा हजारों शिक्षक मौजूद रहे