मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग साधुओं को पीटते नजर आ रहे हैं, वह वीडियो लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुनीत, मिक्की और सुधांशु नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, तीनों लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो को देखकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अगर इस मामले में और नाम सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि तीन दिन पहले मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर इलाके में लोगों ने तीन साधुओं को पकड़ा था और उन पर फर्जी साधु होने का आरोप लगाते हुए उन पर बच्चा चोरी का इल्ज़ाम लगाते हुए उनकी पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।