यूपी में कई IAS अफसरों का हुआ तबादला, यहां जानें किसे मिला किस जिले का कमान

लखनऊ। उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश में कई अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. शनिवार देर रात 11 आईएएस अफसरों को ट्रांसफर कर दिया गया है. आईएएस अधिकारियों के साथ ही अयोध्या समेत 5 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. इनमें औरैया, सोनभद्र, देवरिया और बदायूं का नाम शामिल है. 13 जुलाई की देर रात खबर आई कि यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इन्हीं के साथ अयोध्या समेत 5 जिलों के लिए नए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चुने गए.

कौन से जिले का जिम्मा किसको मिला?
चंद्र विजय सिंह- डीएम अयोध्या
निधि श्रीवास्तव- डीएम बदायूं
इंद्रमणि त्रिपाठी- डीएम औरैया
बद्रीनाथ सिंह- डीएम सोनभद्र
दिव्या मित्तल- डीएम देवरिया

ट्रांसफर लिस्ट में किन-किन का नाम शामिल?
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, IAS निधि श्रीवास्तव को जिलाधिकारी (बदायूं), मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सचिव, दिव्या मित्तल (जिलाधिकारी देवरिया), अखण्ड प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (लखनऊ), चन्द्र विजय सिंह को जिलाधिकारी (अयोध्या), नितीश कुमार को प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (आगरा), बद्री नाथ सिंह को जिलाधिकारी (सोनभद्र) और इन्द्र मणि त्रिपाठी जिलाधिकारी ओरैया बनाया गया है.

इसके अलावा नेहा प्रकाश को निदेशक, प्रशिक्षण व सेवायोजन यूपी, प्रथमेश कुमार को LDA का वीसी बनाया गया है. इससे पहले प्रथमेश विशेष सचिव मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. देवीशरण उपाध्याय सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज को वेटिंग में रखा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.