रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता दारा सिंह रंधावा ने 500 कुश्ती प्रतियोगिता लडी और सभी मे विजयी रहे – बाबा परमेन्द्र आर्य
रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता पहलवान दारा सिंह रंधावा की पुण्यतिथि पर भव्य कुश्ती दंगल हुआ
रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता पहलवान दारा सिंह रंधावा की पुण्यतिथि पर महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दारा सिंह पहलवान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
दंगल मे मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के वरिष्ठ कुश्ती कोच जबर सिंह सोम रहे। कोच साहब कुश्ती दंगल मे आये खेल प्रेमियों को फूल मालाओं व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने कोच साहब को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
परमेन्द्र आर्य ने सबोधित करते हुए बताया जबर सिंह सोम कोच साहब ने पश्चिम उत्तर प्रदेश मे कुश्ती को आगे बढने मे बहुत बडा योगदान किया है। इनके द्वारा प्रशिक्षित किये गये पहलवानो ने देश विदेश मे पदक जीते है। सोम साहब ने मेरठ मण्डल की सैकड़ो महिला पहलवानो को भी प्रशिक्षण देकर महिला कुश्ती को आगे बढाने मे विशेष योगदान दिया है। प्रसिद्ध पहलवान अलका तोमर के गुरु जबर सिंह कोच साहब ही है। ऐसे समर्पित कोच व खलीफाओं के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र मे कुश्ती जिंदा है।
रुस्तम ए हिंद विश्व विजेता दारा सिंह रंधावा ने 500 कुश्ती प्रतियोगिता लडी और सभी मे विजयी रहे। उनके सम्मान मे प्रति वर्ष दंगल का आयोजन कराया जाता है। दंगल मे दूर दूर से पहलवान व कुश्ती देखने के लिए दर्शक पहुंचे। लडको व लडकियों दोनों की कुश्ती करायी गई। लगभग पच्चीस कुश्ती लडी गई जीतने वाले पहलवानो को मेडल व नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। दंगल मे मुख्य अतिथि जबर सिंह कोच ने अपने उदबोधन मे कहा रुस्तम ए हिंद दारा सिंह से प्रेरित होकर लाखो युवाओं ने साठ सतर के दशक मे पहलवानी शुरू की थी।
अपने समय के दारा सिंह सर्वश्रेष्ठ पहलवान रहे वो कभी भी कुश्ती नही हारे थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ मे रुस्तम ए जमा दारा सिंह के नाम से कुश्ती हाल बना हुआ है इसका उद्घाटन भी स्वयंम दारा सिंह रंधावा ने किया था । आज भी इस हाल मे सैकड़ों पहलवान कुश्ती का अभ्यास करते है। सभी माता पिता को अपने बच्चों से खेल जरूर करना चाहिए ताकि बच्चे नशे की तरफ न जाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने। सक्षम नागरिकों को कुश्ती दंगल आयोजन कराने का प्रयास करना चाहिए।
दंगल मे रेफरी दीपक अमराला रहे दंगल को सफल बनाने मे पवन बखरवा , सुमित शर्मा अधिवक्ता, ताऊ राजेन्द्र, चेतन नेहरा , पप्पी नेहरा, विजय मलिक, ओमपाल सिंह गुलिया , बिशन सिंह, कर्नल सुधीर चौधरी , ओमवीर सिंह वीरवाल , लीलु प्रधान फफराना, चंद्रपाल फौजी, मनोज कुमार , ममता चौधरी भाकियू , सुमन चौधरी रालोद , निजाम खलिफा मेरठ , आदि का योगदान रहा। अच्छी व्यवस्था देखकर सभी दर्शकों ने दंगल आयोजित कमेटी की प्रशंसा की।