INDIA गठबंधन को मिली प्रचंड जीत देश की जनता की जीत और भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा हैं – कांग्रेस

7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में INDIA गठबंधन को मिले भारी जनादेश से कांग्रेसी हुए गदगद, एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर कांग्रेसियों ने दी बधाई

रामपुर शनिवार को देश के 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में INDIA गठबंधन को 10 सीटों पर धमाकेदार जीत मिली है। जहां जीत से गदगद हुए रामपुर के कांग्रेसजनों ने आज 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को शौकत अली रोड स्थित कांग्रेस के केम्प कार्यालय पर एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर बधाई दी, कांग्रेसजनों ने देश की जनता को इस धमाकेदार जीत के लिए दिल से आभार व्यक्त किया हैं।
पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खाँ ने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने 4 सीटें जीतकर भारी मतों से जीत दर्ज की हैं और भाजपा को धूल चटाई हैं। उन्होंने कहा हैं कि देश की 13 विधानसभा सीटों में से INDIA गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत का परचम लहराया हैं। INDIA गठबंधन को मिली प्रचंड जीत देश की जनता की जीत और भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा हैं।
ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा हैं कि देश की जनता ने अब भाजपा की झूठ, नफरत और हिंदू – मुस्लिम की राजनीति को नकार दिया हैं। अब देश की जनता अच्छे से समझ चुकी हैं कि भारतीय जनता पार्टी की हिंदू मुस्लिम की राजनीति अब देश में नहीं चलने वाली हैं। उन्होंने कहा हैं कि धर्म व्यक्ति की निजी आस्था हैं। भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को उनके असल मुद्दों से भटकाकर धार्मिक मुद्दों में ही उलझाए रखना चाहती हैं। लेकिन अब भाजपा की ये राजनीति देश में नहीं चलने वाली। उन्होंने कहा हैं कि अयोध्या के बाद उत्तराखंड के पवित्र धार्मिक स्थल बदरीनाथ सीट पर भी बीजेपी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा हैं। अब भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 7 राज्यों के उपचुनाव में आया परिणाम भाजपा के लिए हार का एक ट्रेंड हैं जो कि आने वाले चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी और देश की जनता को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा हैं कि इसी साल महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी के लिए हार की शुरुआत इन्हीं राज्यों से होने जा रही हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नोमान खाँ, मुशताक़ अली प्रधान, मोईन पठान, ताहिर अंजुम, जगमोहन मोना, मोहम्मद ज़ुबैर खाँ,इदरीस हुसैन, आरिफ अल्वी, रामगोपाल सैनी, रिज़वान मिया, सुहैल खाँ, विक्की मिया, लल्लन खाँ,ज़िशान रज़ा,विक्की नफीस, महबूब खाँ,नासिर मलिक,नरेश कुमार लोधी, मोहम्मद उमर,अफसर खाँ, असलम खाँ, नदीम खाँ आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे.!

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.