आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा से मिली सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा

शाखाएं जड़ों से बग़ावत करती हैं, वो ज़्यादा दिनों तक हरी नहीं रहती, उनका सूख जाना तय है : सुमैया राणा

रामपुर: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी एवं समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमैया राणा ने रामपुर जेल रोड स्थित सपा नेता आज़म खान के आवास पर उनकी पत्नी पूर्व सांसद तंजीम फातिमा से मुलाकात कर हालचाल पूछा।

सपा नेता सुमैया राणा ने सपा नेता आज़म खां के घर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा को मिली भारी जीत ने साबित कर दिया की जनता बदलाव चाहती है और 2027 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। समाजवादी पार्टी नौजवानों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं की लड़ाई लड़ रही है। और उनको इंसाफ दिलाकर ही रहेगी।

मीडिया ने पिछले दोनों रामपुर के सांसद के द्वारा आजम खां पर दिए गए बयान पर जवाब देते हुए सपा नेता सुमैया राणा ने कहा कि जो शाखाएं जड़ों से बग़ावत करती हैं, वो ज़्यादा दिनों तक हरी नहीं रहती, उनका सूख जाना तय है।

सुमैया राणा का स्वागत
पूर्व सांसद तंजीम फातिमा से मुलाकात करने के बाद सपा नेता सुमैया राणा ने रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन से मुलाकात की। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन के अलावा रुखसाद अहमद, अख्तर मास्टर, मोहम्मद इशाक, इसरार अहमद, मोहम्मद उस्मान, आशू खां, फिरासत खां आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.