250वां वर्ष की स्थापना दिवस मनाने जा रहा है रज़ा लाइब्रेरी, 14 जुलाई को रामपुर आएंगे केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान
रामपुर। एशिया की नम्बर दो पर नाम दर्ज कराने वाली रामपुर रज़ा लाइब्रेरी की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को लेकर आज एक प्रेस वार्ता की गई। आपको बता दें 1774 में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी की स्थापना की गई थी, 150 वर्ष पूरे होने पर रज़ा लाइब्रेरी 7अक्टूबर वर्ष 23 को भी विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए गए थे, इसी क्रम में फिर 14जुलाई 24 को केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे,यह जानकारी वार्ता के दौरान रज़ा लाइब्रेरी के निदेशक डॉ, पुष्कर मिश्र ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि रज़ा लाइब्रेरी 150, वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा । जैसा कि पहले भी कार्यक्रमों को अयोजित किया जा चुका है।