देहरादून। जम्मू के कठुआ में बलिदान हुए उत्तराखंड के पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर मंगलवार शाम देहरादून एयरपोर्ट लाये गए। जहां सैन्य जवानों ने बलिदानियों को सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी।
प्रदेश के बलिदानियों रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी और टिहरी के थाती दांगल निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को मंगलवार की शाम देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।