प्रेस कांफ्रेंस कर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पार्टी के जिस नेता ने साजिश रची वे बिजेपी के एजेंट है…
रामपुर। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुलेमान मोहम्मद खां ने कहा कि आज़म खां और उनके बेटे अबदुल्लाह आज़म उनकी पत्नी तंजिन फातिमा को सात सात साल की एमपी, एम एलए कोर्ट ने सज़ा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते है। सेशन कोर्ट में या हाई कोर्ट में, या सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी बात रखने का अधिकार है। रही बात बीजेपी की जिस ने यह साजिश रची है वह एक बीजेपी का एजेंट है और जितनी जांच एजेंसियां है वह बीजेपी के कार्यकर्ता के रुप में काम कर रही है। न्यायालय न्यायिक कार्य पर हमें पूरा विश्वास है आज़म खां और उनके परिवार को न्याय मिलेगा,रही बात फैसले से पूरे परिवार को सज़ा सुनाई गई तो भारत के इतिहास में पहला फैसला है जो एक राजनीतिक परिवार को ऐसा फैसला सुनाया है। यह बदले की भावना से प्रेरित है, उन्होने कहा कि अगर अखिलेश यादव ने आजम खां को यह बोला है कि एक मुस्लिम चेहरा होने के कारण और राजनीतिक भेदभाव से आज़म खां की सियासी जीवन भर की विश्वनीयता को तार तार किया गया है और यह इंसाफ़ नही हुआ है फैसला हुआ है। अंदर बाहर की साजिशों का आज़म खां का परिवार शिकार हुआ है। ऐसा होना प्रतीत हो रहा है कि बड़ी साजिशों की बदबू आ रही है। हमें उम्मीद है न्यायालयओ से सही फैसला होगा और इंसाफ़ मिलेंगे।