बदायूं। प्रांतीय आवाहन पर सहसवान विधानसभा क्षेत्र के नगर दहगंवा एवं ग्राम धर्मपुर में दलित गौरव संवाद चौपाल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सहसवान विधानसभा के प्रभारी जोगिंदर सिंह द्वारा आयोजित की गई। चौपाल सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रमों में उपस्थित रहे ।चौपाल सभा दहगंवा में उपस्थित दलित समाज के लोगों ने बताया की दहगंवा नगर में आज भी छुआछूत प्रथा इस कदर हावी है कि हमारे दलितों के बाल काटने से भी परहेज किया जाता है दलितों के नेता ज्ञान बदायूंनी ने बताया की बाहर के लोग आकर हमारे बाल कटिंग करते हैं, उन्होंने कहा कि गंदगी का साम्राज्य है बीमारी फैली हुई है रोगों का निदान नहीं है पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध नहीं है।
प्राथमिक चिकित्सालय पर डॉक्टर समय अनुसार उपलब्ध नहीं है ग्रामीण लोगों की बात सुनकर कांग्रेस जनों ने विश्वास दिलाया की जिला स्तर की समस्या है उसको लेकर के बदायूं जिला कांग्रेस कमेटी के लोग जिलाधिकारी से मिलेंगे और आपकी समस्याओं के निदान करने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ग्रामीण जनों को यह आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुख्य अतिथि जितेंद्र कश्यप जी ने कहा कि यह सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है और इस सरकार की मंशा दलितों के अधिकारों को कम करने की है जिसको की कभी कांग्रेस पूरा नहीं होने देगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व में आईसीसी के सदस्य मुन्नालाल सागर जी ने कहा की बाबा अंबेडकर ने संविधान हम दलितों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए प्रावधान दिया है उसको कांग्रेस ने लागू करवाया था और आज हम सभी दलित भाई एक अच्छे मुकाम पर खड़े हैं तो उसका कारण भी कांग्रेस है ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की हम आपके बीच में आपसे कांग्रेस का जो आपका पुराना रिश्ता है वह जोड़ने के लिए आए हैं ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बिल्सी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकित चौहान ने कहा कि कांग्रेस का दलित भाइयों का बहुत पुराना रिश्ता है और वह रिश्ता पुनः बना रहे इस कारण यह गौरव संवाद का कार्यक्रम आपके बीच लेकर आए हैं। कार्यक्रम के आयोजक नगर कांग्रेस कमेटी दहगंवा के अध्यक्ष राजवीर सिंह जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
चौपाल सभा के कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के इगलास हुसैन ने किया इस अवसर पर देवेंद्र जाटव, प्रेम जाटव ,सुरेंद्र जाटव नरेंद्र कुमार ,महेश पाल ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जीत सिंह यादव ,रविंद्र पाल सूर्यकुमार आदि ग्रामीण व कांग्रेसियों उपस्थित रहे।