घरो में कूमल लगाकर अलग- अलग स्थानो पर चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपुर। घरो में कूमल लगाकर अलग- अलग स्थानो पर चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को पुलिस ने चोरी के समानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली , उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र मुरादाबाद के आदेश के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक ,रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के कुशल निर्देश में तथा क्षेत्राधिकारी टाण्डा के नेतृत्व में दिनांक 29.06.2024 को थाना अजीमनगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही पुलिस ने चोरी हुआ सामान, जेबरात, नगदी भी बरामद कर लिया है जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया।

अभियुक्तगण से पूछताछ
पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया गया की चोरी से एक दिन पहले ही वह रैकी करते है और चोरी करने के लिए घर से निकलते वक्त अपने मोबाइल फोन अपने घर छोड़ जाते है और अपनी मोटरसाइकिल भी दूर ही खड़ी करते है। दो लोग कूमल लगाने का काम करते है और 3 लोग कुछ दूर पहले खड़े हो जाते है जैसे ही कोई आता है या आहाट होती है तो मार देते है जिससे बाकी लोग समझ जाते है कि कोई आ रहा है तथा मौके से हट जाते है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.आशिफ पुत्र नूरअहमद निवासी ग्राम दौकपुरी टाण्डा थाना अजीमनगर जिला रामपुर 2.(हिस्ट्रीशीटर नं0 57 ए) शाहिद नूर पुत्र रमजानी निवासी ग्राम सैमरालाडपुर थाना स्वार जनपद रामपुर
3. असरफ पुत्र शाहिद नूर निवासी गांव सैमरालाडपुर थाना स्वार जिला रामपुर
4.इन्तेजार पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम गमनपुरा थाना स्वार जिला रामपुर

बरादगी का विवरणः-
आशिफ पुत्र नूरअहमद से बरामदगीः-
1.एक अँगुठी पीली धातु ,
2.एक जोडी पाजेव सफेद धातु ,
3.एक माथे का टीका पीली धातु
4.2000 रुपये नकद व एक आधार कार्ड आसिफ पुत्र मौ0नवी
5.एक आधार कार्ड भूरी पत्नी मौ0नवी निवासी ग्राम हरैटा थाना अजीमनगर जनपद रामपुर
6.एक काली पन्नी में एक सफेद धातु की चैन व सफेद धातु, एक चैन ,सफेद धातु की एक पायल, सफेद धातु की एक अंगुठी , सफेद धातु का एक बिच्छवा
7..2000 रुपये नकद व एक काली पन्नी से 500-500 के दो नोट कुल 1000 रुपये एक काली पन्नी में बरामद हुए ।

शाहिद नूर पुत्र रमजानी से बरामदगी
1.तीन जोडी मुर्की पीली धातु
2.दो जोडी पायल सफेद धातु
3. 2000 रुपये नगद
4.आकिला पत्नी मुश्तकीम निवासी ग्राम हरैटा थाना अजीमनगर रामपुर का एक आधार कार्ड
5. एक वोटर आईडी कार्ड एक अदद तमांचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद 6. एक काली पन्नी में 1000 रुपये व इसी जेब में एक काली पन्नी के अन्दर एक मंगल सूत्र सफेद धातु ,एक जोडी पायल सफेद धातु , एक अंगुठी सफेद धातु , 1000 रुपये नकद बरामद हुए ।

असरफ पुत्र शाहिद नूर से बरामदगी
1.एक जोडी टाप्स पीली धातु
2.एक लाकेट गले का चेन सहित सफेद धातु
3. तीन अंगुठी (पुरुष) सफेद धातु
4.एक आधार कार्ड शबीना पत्नी आसिफ व 2000 रुपये नगद बरामद हुये
5. एक अदद चाकू नाजायज
6.एक काली पन्नी में 3000 रुपये नकद व इसी जेब से 2000 रुपये नकद एक दूसरी काली पन्नी में बरामद हुये ।

इन्तेजार पुत्र समसुद्दीन से बरामदगी
1.दो जोडी पायल सफेद धातु
2.दो अंगुठी जनानी पीली धातु
3. दो जोडी विच्छुए सफेद धातु
4.2000 रुपये नगद व 01 आधार कार्ड मोहम्मद नवी पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम हरैटा थाना अजीमनगर जनपद रामपुर का बरामद हुआ ।
5. एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा बरामद हुये ।
6. दाहिनी जेब से 500-500 को दो नोट कुल एक हजार रुपये नगद एक काली पन्नी के अन्दर बरामद हुये ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष अजय पाल सिंह
2.उ0नि0 रजनीश कुमार
3..उ0नि0 विकास राजपूत
4.का0 480 शिवा यादव
5.का0 854 राहुल यादव
6.का0 783 विपेन्द्र नागर
7.का0 25 उमेश कोहली

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.