मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल द्वारा राजकीय मुर्तजा इण्टर कॉलेज रामपुर में वृक्षारोपण तथा शाहबाद के प्राथमिक विद्यालय महेवा का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत राजकीय मुर्तजा इण्टर कॉलेज, रामपुर परिसर में वृक्षारोपण किया।
ग्राम पंचायत महेबा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय को जाने वाली सड़क पर गन्दगी पाई गई, जगह-जगह गड्डों में पानी भरा मिला, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद को सड़क ठीक कराने तथा साफ – सफाई दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 57 विद्यार्थियों के सापेक्ष 39 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बारिश के कारण उपस्थिति कम है।
विद्यालय में स्थापित स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया, क्लास में लगा एलईडी संचालित स्थिति में मिली, क्लास में उपस्थित विद्यार्थियों तथा अध्यापक ने बताया कि स्मार्ट क्लास में दीक्षा ऐप तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय की रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोई की साफ-सफाई अच्छी स्थिति में पाई गई, तथा बच्चों को खाने में दाल-चावल दिया गया था। रसोईया से पूंछे जाने पर बताया कि उन्हें समय से मानदेय मिलता है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत महेबा के राजस्व ग्राम गलपुरा में चिन्हित मेगा प्लान्टेशन साईट पर भी वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम पंचायत महेबा में निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, शाहबाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे ।