Faridabad News: चार घंटे में दो बार लिफ्ट खराब, गर्भवती सहित चार की सांस अटकी

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी की लिफ्ट में चार घंटे के भीतर ही गर्भवती महिला सहित चार लोग फंस गए। लिफ्ट में फंसने वाले लोगों को मुश्किल से निकाला गया। गर्भवती महिला को निकालने के लिए तो लिफ्ट तक तोड़नी पड़ी। दोनों मामलों के बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा। लोगों ने सोसायटी के मुख्य गेट पर जाम लगा दिया।

फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी की लिफ्ट में चार घंटे के भीतर ही गर्भवती महिला सहित चार लोग फंस गए। लिफ्ट में फंसने वाले लोगों को मुश्किल से निकाला गया।

गर्भवती महिला को निकालने के लिए तो लिफ्ट तक तोड़नी पड़ी। दोनों मामलों के बाद सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ फूट पड़ा। लोगों ने सोसायटी के मुख्य गेट पर जाम लगा दिया। इसके अलावा बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठ गए। वहीं बिल्डर के खिलाफ थाने में भी शिकायत दी।
सोसायटी के स्थानीय निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि दोपहर को चौथी मंजिल पर लिफ्ट अचानक बंद पड़ गई। इस दौरान लिफ्ट में उनकी पत्नी और छह साल की बच्ची सवार थी।

सोसायटी के स्थानीय निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि दोपहर को चौथी मंजिल पर लिफ्ट अचानक बंद पड़ गई। इस दौरान लिफ्ट में उनकी पत्नी और छह साल की बच्ची सवार थी।

लिफ्ट के बंद होते ही उसमें लगे सुरक्षा उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण मां और बेटी लिफ्ट में करीब 25 मिनट तक फंसे रही।

वहीं, गर्मी और डर से बच्ची की तबीयत बिगडने लगी। चौथी मंजिल पर रह रही महिला ने उनकी आवाज सुनी और मेंटेनेंस कार्यालय के स्टाफ व सोसायटी के निवासियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सोसायटी में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचकर लोगों ने लिफ्ट कोखोला। तब जाकर महिला और बच्ची को बाहर निकाला गया।

अपने पति के साथ फंसी गर्भवती महिला
सोसायटी के एच टावर में रहने वाले राहुल कौशिक अपनी पत्नी उषा के साथ चौथे फ्लोर पर रहते है। उनकी पत्नी गर्भवती है। ऐसे में वह पति पत्नी आने जाने के लिए लिफ्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ लिफ्ट में नीचे उतर रहे थे।

लिफ्ट चलते ही बीच में रूक गई। इसके बाद उनकी पत्नी को काफी घबराहट होने लगी। काफी हल्ला करने के बाद लोगों तक पति पत्नी की आवाज पहुंची। इसके बाद लिफ्ट का गेट तोड़कर पति पत्नी को बाहर निकाला गया। सोसायटी के लोगों के अनुसार एक बुजुर्ग भी लिफ्ट में फंस गए थे।

लोगों ने बिल्डर के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
सोसायटी के गुस्साए लोगों ने देर रात तक बिल्डर के खिलाफ जमकर हंगामा किया। फोन कर डायल 112 को बुलाया और शिकायत दी। पुलिस कर्मियों ने शिकायत दर्ज कर अग्निशमन विभाग को भेज दिया। लोग पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए और वह तिंगाव विधायक राजेश नागर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियों को जल्द लिफ्ट ठीक कराने का आदेश दिया। तब जाकर बिल्डर ने सुबह तीन बजे लिफ्ट ठीक करवाई।

अतिरिक्त आयुक्त से मिले सोसायटी के लोग
सोसायटी के करीब 80 लोग बिल्डर की समस्या को लेकर अतिरिक्त आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिल्डर लोगों से पहले मेंटेनेंस चार्ज पंद्रह सौ रुपये वसूल रहा था। लेकिन अब बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है।

बावजूद इसके लिफ्ट मेंटेनेंस की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकतर लिफ्ट खराब है। उन्होंने लिफ्ट इंस्पेक्टर नीरज दलाल से लिफ्ट जांच की मांग की । अतिरिक्त आयुक्त ने बीपीटीपी थाना प्रभारी को सोसायटी में पहुंचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.