रामपुर। हाथरस मे हुई घटना के विरोध मे कांग्रेस नेताओं ने ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने कहा हाथरस कि घटना शासन और प्रशासन कि लापरवाही का नतीजा है “ये सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है जिसने आयोजनकर्ताओं को यह अनुमति दी. अनुमति देने वाले अधिकारियों और जो आयोजनकर्ता हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.” जब एफआईआर दर्ज कि गई तो उसमे बाबा का नाम क्यों शामिल नहीं किया गया जब अनुमति दी गई थी तब पुख्ता इंतेज़ाम क्यों नहीं किए गए घटने मे मरने वालों कि संख्या क्यों छुपाई जा रही है घटना के बाद घायलो और मृतको कों सही इलाज क्यों नहीं दिया गया कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है कांग्रेस कि मांग है के मृतको के परिवारजनों कों एक-एक करोड़ मुआवजा और घायलो कों 20-20 लाख मुआवजा दिया जाना चाहिए इस घटना से समाज कों झनझोड़ रखा है घटना कि ज़िम्मेदारी राज्य सरकार कि है राज्य सरकार को इस्तीफा देना चाहिए आप अपने अधिकारो के तहत राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करें
ज्ञापन पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता, पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खाँ, शहर अध्यक्ष नोमान खाँ,मोईन पठान, मक़दूम अहमद, जगमोहन मोना, ताहिर अंजुम, मो ज़ुबेर खाँ,अकरम सुल्तान, रामगोपाल सैनी, विक्की नफीस, ज़िशान रज़ा,शाहिद अली,यासीर शाह खाँ, अकरम अली,नासिर मलिक,महबूब खाँ,मोहसिन बिन मुस्तफा, दामोदर सिँह गंगवार, हाज़ी नादिश, रिज़वान मिया आदि के हस्ताक्षर थे.