जिला विधिक सेवा प्रधिकरण एवं महिला व बाल विकास मंत्रयालय द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के लिए संयुक्त जागरूक शिविर का आयोजन

सोशल साईटस से दूर रहें बालिकाएं-संजय मुदगल पैनल अधिवक्ता

मोदीनगर- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर जिला जज अनिल कुमार अध्यक्ष जनपद न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के नियंत्रण कुमार मिताक्षर सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के आदेश पर आर्दश कन्या इन्टर कालेज गोविन्दपुरी मोदीनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाप हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूक किया।
शिविर का संचालन अधिवक्ता विजय वशिष्ठ ने किया तथा शिविर की अध्यक्षता दिपाली जिला वन स्टॉप सैन्टर यूनिट-2 मोदीनगर इनचार्ज द्वारा की गई। पैनल अधिवक्ता संजय मुदगल ने छात्राओं व महिलाओं को बताया कि पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं को कब गिरफ्तार नही कर सकती, कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के समबन्ध मे व दहेज लेने व देने पर मिलेगा दंड आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही बताया की बालिकाओं को सोशल साइटस जैसे फेसबुक, इन्सटा आदि पर अपने फोटो नही अपलोड करने चाहिए साइबर अपराधी इन फोटोस का गलत इस्तेमाल करते है।

दिपाली ने महिलाओं की पहचान की रक्षा कानून से सम्बन्धित एवं छात्राओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या योजना व छात्रोओ के अधिकारो की जानेकारी दी। पुलिस महिला क्रमी मीनु सिंह ने बालिकाओं को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर में शिवाली बंसल प्रधानाचार्य, अध्यापिका भावना त्यागी, करूणा त्यागी, पुनम, विनिता क्रिति सिह, सपना व उमंग किशोर, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.