रामपुर के सभासदों का कहना है कि नई ई पास मशीनों और ई केवाईसी के आदेशों से जनता को राशन लेने के लिए पूरे दिन लाइनों में कई कई दिनों तक लगने के बाद भी राशन नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनो से राशन लेने के लिए जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राशन की दुकानों पर पूरे दिन लाइनों में लगने के बाद भी जनता को राशन नहीं मिलता है नई ई पास मशीनों में नेटवर्क नहीं आते हैं अब ई केवाईसी के आदेश हुई है महोदय गरीब जनता अपनी रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे प्रदेशों में अथवा देशों में जाते हैं कई कई सालों में लौट कर आते हैं ऐसे में उन गरीब परिवारों के यूनिट कट जाएंगे जो इनका एकमात्र सहारा राशन का है वह भी छिन जाएगा इन सब बातों को संज्ञान लेते हुए रामपुर नगर पालिका के सभी सभासदों ने एक बैठक की जिसमें तय किया कि आने वाले माह में ई केवाईसी हुई तो सभासद शहर के सारे वार्डों में राशन वितरण का विरोध करेंगे सभासद गरीब जनता के यूनिट डीलर और पूर्ति विभाग द्वारा मनमाने तरीके से नहीं करने देंगे। ज्ञापन मैं हस्ताक्षर जावेद अली सभासद वार्ड नंबर 5 शादाब अली सभासद वार्ड नंबर 22 हबीब अहमद खान सभासद वार्ड नंबर 43 महफूज खान वार्ड नंबर 27 आदि सभासदों के हस्ताक्षर मौजूद है.