नगर पालिका की लापरवाही से सफाई व्यवस्था चौपट, गली मुहल्ले में जमा हो रहे कचरे का ढेर – शाह आलम खान

रामपुर। भारतीय मानवाधिकार परिषद के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष शाह आलम खान ने मिडिया को जारी बयान में कहा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराया जा रहा था लेकिन काफ़ी दिनों से मोहल्ला झण्डा वार्ड नंबर 14, में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है और डोर टू डोर कचरा प्रबंध करने वाले वार्डो से नदारद हो गए है। वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष शाह आलम खान ने कहा इससे वार्ड नं.14, में साफ-सफाई न होने से वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और वार्ड वासी बदबू और गंदगी से परेशान है। आलम यह है कि लोगो के घर मे व घर के बाहर कचरा खुले में एकत्रित हो रहा है। और बरसात का मौसम लग गया है इससे बीमारी फैंलने की आशंका बनी हुई है। सफाई कर्मचारी द्वारा साफ सफाई में कोताही बरतें जाने के कारण शहर में स्वच्छता अभियान का असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ जहां स्वच्छ भारत मिशन को लेकर देश व रामपुर  में कई कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मिशन को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन रामपुर में साफ सफाई चोपट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.