रामपुर पुलिस ने 3 गौकश आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौकशो के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, चाकू, गौवंशीय मास और मोटर साइकिल बरामद

रामपुर। रामपुर की थाना मिलक पुलिस ने  मुठभेड़ में 3 गौकश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मुठभेड़ में 2 आरोपियों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, चाकू, गौवंशीय मास, उपकरण, 1 टोयटा करोला गाडी और 1 मोटर साइकिल बरामद किया है।

 

बता दें कि रामपुर में थाना मिलक क्षेत्र में आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ गौकश जगंल ग्राम बलभद्रपुर में गौवशींय पशु को काट रहे है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशो को पकड़ने की कोशिश की तो गौकशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने फायरिंग की तो दो बदमाशो के पैर में गोली लगी है । जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया । जिनकी हालत सामान्य है । मौके पर दोनो घायलो सहित 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया तथा 03 बदमाश मौके से फरार हो गये । अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. बबलू पुत्र जमील निवासी ग्राम आवला थाना बिलारी, मुरादाबाद (घायल)
2. समीर पुत्र आरिफ निवासी ग्राम लोधी सराय थाना नखासा, सम्भल (घायल)
3. अबरार पुत्र नवी अहमद निवासी ग्राम रेवडी कला थाना मिलक, रामपुर ।
फरार अभियुक्तों का विवरणः-
1. सलीम पुत्र महमूद निवासी ग्राम बडा गांव थाना शाहबाद, रामपुर ।
2. बाबर उर्फ शरीफ पुत्र शाहिद निवासी ग्राम सहसपुर थाना बिलारी, मुरादाबाद ।
3. रिजवान उर्फ छोटा पुत्र बब्बू शाह निवासी ग्राम रेवडी खुर्द थाना मिलक, रामपुर ।
बरामदी का विवरणः- 
02 तमंचे 315 बोर, 02 खोखा कार0, 04 जिन्दा कार0, 01 चाकू, करीब 80 किलो गौवंशीय मांस, गोवंश काटने के उपकरण, 01 टोयटा करोला गाडी, 01 मोटर साइकिल स्पैलडर प्लस ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.