बदायूं – भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत मालवीय आवास गृह में करके सिटी मजिस्ट्रेट के लिए कई ज्ञापन सोंपे
डेंगू जैसी महामारी के रूप में फैली बीमारी से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा 2:00 बजे के बाद जुलूस निकालकर मुख चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धावा बोला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के न होने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया .उन्होंने कार्यालय के बाहर बिस्तर डालकर जमकर नारेबाजी की. कार्यालय में अफरातफरी कुर्सी छोड़कर भागे कर्मचारी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा हम सीएमओ आपको जिले की भयंकर बीमारी डेंगू को काबू में लाने के लिए उनकी लापरवाही की शिकायत करने आए हैं. किसी भी कर्मचारी अधिकारी से कोई कोई गंदा सलूक करने नहीं आए हम लोग जनहित में अपनी बात कह रहे हैं लोकतांत्रिक पद्धति से शांतिपूर्वक तरीके से ज्ञापन देंगे समस्याओं का निराकरण के लिए जिला अधिकारी बदायूं को इस लापरवाही का ज्ञापन दे चुके हैं .परंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस लापरवाही के जिम्मेदार व्यक्ति हैं. उल्लेखनीय रहे निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले से ही नोटिस दिया जा चुका था कि कल 21 अक्टूबर के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा .आज सुबह से ही मालवीय आवास गृह पर हरी टोपी धारी दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकर धार ने कहा जिले में विद्युत व्यवस्था पर भी हंगामा होगा जब मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा पत्र में भी कहा और उन्होंने शासन आदेश भी कर दिया ट्यूबवेल का विद्युत बिल किसानहीं देंगे तो फिर किसानों पर विद्युत कर्मचारी कार्रवाई कैसे कर रहे हैं उन्हें जेल कैसे भेज रहे हैं. विद्युत विभाग में भारी भ्रष्टाचार है म्याऊं शेखूपुर उझानी बिल्सी सहसवान बिसौली इस्लामनगर दातागंज बिनावर जिले भर में किसानों पर विद्युत विभाग जुल्म कर रहा है .इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा सम्मान निधि लाखों किसानों की नहीं आई है. किसानों को परेशान किया जा रहा है जिन किसानों के बिल्सी तहसील में नाम है. गांव बिल्सी तहसील का लगा दिया और तहसील बदायूं सदर कर दी ऐसी खामियां करके किसानों को परेशान किया जा रहा है और उनकी कोई भी सम्मान निधि उनके खाते में नहीं आ रही है मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसनो की सम्मान निधि कृषि कार्ड में ना काटी जाए और ना ही किसी कर्ज में में काटी जाए उन्होंने कहा बैंक कर्मी किसनो की सम्मान निधि कर्ज में काट रहे हैं. कुछ कृषि कार्ड में काट रहे हैं .कुछ में खामियां हैं उसको गलत तरीके से दर्ज किया गया है इस तरह किसानों के लिए किसान सम्मन निधि का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह बाबा जी जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिला प्रचार मंत्री कलन मियां सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह बिल्सी तहसील अध्यक्ष अख्तर खान तहसील महासचिव सूरजपाल सिंह तहसील सहसवान प्रभारी हरचरण लाल वर्मा नगर अध्यक्ष उझानी चंद्र मोहन वर्मा नूरुद्दीन जिला सचिव सुरेश पाल सिंह महेंद्र यादव मोहनलाल मौर्य पान सिंह राम अवतार वर्मा जावेद ब्लॉक अध्यक्ष मे ठाकुर भूपेंद्र सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं सुनील शर्मा विरासत अली श्याम पाल पाली रामकृष्ण वर्मा राशिद अब्बासी शादाब अंसारी हरिराम राठौर वीरपाल सिंह परशुराम सिंह ओमपाल बाबू भाई जम्मू भाई जावेद अली इरफान खान राजेंद्र भारतीय किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे 4:00 बजे के बाद जब धना प्रदर्शन करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएमओ को ज्ञापन सौंप कर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी गेट के बाहर तक चले गए तब पता लगा सीएमओ साहब की गाड़ी आ रही है सीएमओ साहब की गाड़ी देखकर किसान इन्हीं के लोगों ने नारेबाजी की गाड़ी रोककर सीएमओ सामने सभी को अपने दफ्तर बुलाया . वह धरातल पर काम नहीं कर रही हैं मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने सीएमओ बदायूं को बताया मंडल में सबसे ज्यादा डेंगू के शिकार बदायूं में हो रहे हैं. उन्होंने कहा मेरे गांव सिरसौली में ठाकुर बृजेश सिंह बा विजेंद्र सिंह यादव ज्ञान सिंह जाटव कई घरों में मैं जाकर देखा ठाकुर सूर्य भान सिंह कई घरों में जाकर देखा हालत अच्छी नहीं थी उन्होंने बताया अब्दुल्लागंज अल्लापुर भोगी भर्कुइया आसपास के गांव में डेंगू पर प्रसार चुका है. आज सीएमओ बदायूं से सभी मुद्दों पर वार्ता हुई अगर भ्रष्टाचार को लगाम नहीं लगाई गई तो बीमार स्वास्थ्य विभाग का इलाज भारतीय किसान यूनियन करेगी आज महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के लिए भी ज्ञापन दिया गया उसमें कहा गया है महिला डिलीवरी के नाम पर वहां का स्टाफ पैसे लेकर काम करता है तथा प्राइवेट नर्सिंग होम के लिए रेफर किया जाता है .महिला चिकित्सालय में भारी भ्रष्टाचार है रात्रि में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहते हैं बच्चों की नर्सरी में बच्चे प्राइवेट नर्सिंग होम वाले मोटा धन देकर भरती करते हैं .यह प्रक्रिया बंद होनी चाहिए तमाम मुद्दों पर आज भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन किया विद्युत विभाग के लिए देरी होने के कारण आज नहीं जा पाए अब अगला कार्यक्रम विद्युत विभाग पर होगा.