मां जा रही थी पानी भरने तभी छोटी से मासूम ने किया पीछा, फिर हुआ कुछ ऐसा की नन्ही सी बच्ची की चली गई जान

फरीदाबाद शहर (Faridabad News) के डबुआ कालोनी में रहने वाली ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। दरअसल कालोनी में पिछले दो माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में पानी का टैंकर देखकर मां पानी भरने जा रही थी। इसी दौरान मां को जाता देख उस मासूम ने भी सीढ़ियों तक पीछा किया। इतने में पैर फिसला और वह मूंह के बल नीचे आ गिरी।

फरीदाबाद। डबुआ कालोनी में रहने वाली ढाई साल की बच्ची की सीढी से फिसल कर मौत हो गई। बच्ची अपनी मां के पीछे भागते हुए सीढ़ी से फिसल गई। जिससे उसके सिर में चोट आई। बच्ची को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
परिवार मूलरूप से इटावा का रहने वाला
डबुआ कालोनी में बी ब्लॉक में रहने वाले राकेश कुमार का परिवार एक दशक पहले यहां जीवन यापन करने आया था। परिवार मूलरूप से इटावा का रहने वाला है। कालोनी में पिछले दो माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। दो से तीन दिन के अंतर में कोई सरकारी टैंकर आता है।

मां को तेजी से नीचे उतरता देखकर परी भी सीढ़ी उतरने लगी
जिस पर लोग पानी लेने के लिए टूट पड़ते हैं। बी ब्लॉक में भी पानी का टैंकर दो दिन बाद आया। टैंकर को देखकर राकेश की पत्नी आरती पानी लेने के लिए पहली मंजिल से तेजी से उतरी। आरती की ढाई साल की बेटी परी मां के पास ही खेल रही थी। मां को तेजी से नीचे उतरता देखकर परी भी सीढ़ी उतरने लगी।

बच्ची की इलाज के दौरान मौत
इस दौरान उसका पांव फिसल गया। जिससे वह सिर के बल पर नीचे आ गिरी। स्वजन बच्ची को इलाज के लिए पहले बादशाह खान अस्पताल ले गए। जहां से उसको सफदरजंग रेफर कर दिया गया। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार वाले सफदरजंग अस्पताल से ही बच्ची का शव लेकर इटावा चले गए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.