रामपुर में मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यकर्ताओं के बीच कही बड़ी बातें

रामपुर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि “कंट्री मज़बूत मोदी सरकार के संकल्प” से भरपूर है, “कांग्रेस मजबूर गोदी सरकार के सपने से चूर है।
शंकरपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नकवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली कोई गैर-कांग्रेस सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, स्थायित्व के कीर्तिमान और राष्ट्रीय सम्मान, सुरक्षा को सुनिश्चित करते अपने दो सफल कार्यकाल पूरे कर तीसरे की तरफ बढ़ चुकी है। नकवी ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवाद का बेखौफ माहौल से देश चिन्तित रहता था, हर पन्द्रह दिन में देश का कोई न कोई हिस्सा आतंकी घमाकों से बेगुनाहों की मौत का साक्षी न रहा हो , नरेंद्र मोदी के आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस संकल्प ने आतंक और उसके आक़ाओं की कमर तोड़, भारत को आतंकवाद के जुल्म और जुर्म से सुरक्षित किया।


नकवी ने कहा कि यही सुरक्षा ,समृद्धि, सुशासन का मजबूत माहौल ,कांग्रेस और उसके कुछ साथियों की बेचैनी और बौखलाहट का कारण है जो हमेशा परिवार या प्रतिनियुक्ति वाली गोदी सरकार की सामन्ती सोंच और सुरूर में चकनाचूर रहें हैं।
नकवी ने कहा की इस संकट- कंटक के दौर में मोदी -योगी जैसे संकटमोचक भारत को ईश्वर का वरदान हैं। आज दुनियाभर की उथल-पुथल के बीच भी भारत के 140 करोड़ लोग सुरक्षा,समृद्धि के माहौल में महफूज हैं।


नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाले पिछले शासनकाल के हालात आज भी लोगों को याद है जब “प्रधानमंत्री पद के संस्थान को परिवार का प्राइवेट प्रतिष्ठान” में परावर्तित कर संवैधानिक संस्थान की प्रतिष्ठा, प्रभाव और प्रतिबद्धता को सामंती स्वार्थो का बन्धन बना लिया गया था। कांग्रेस शासित राज्यों और केंद्र के कैबिनेट फ़ैसलों को परिवार की “सुपर कैबिनेट” की मंज़ूरी का मोहताज और संवैधानिक संस्थान को सामन्ती प्रतिष्ठान बना दिया गया था। नकवी ने कहा कि मोदी जी ने परिवारतंत्र रिवाज को प्रजातंत्र के मिजाज़ से ध्वस्त कर शासन की कार्यशैली, गरिमा, गौरव एवं विश्वसनीयता को बहाल और लकवाग्रस्त व्यवस्था को परास्त कर, परिश्रमी, प्रभावशाली, परिणामपूरक कार्य संस्कृत क़ायम की।
नकवी ने कहा कि भारत की धाक-धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में फिर एकबार “मजबूर गोदी सरकार” के लिए “सामन्ती सूरमाओं की राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय साजिशी सनक चरम पर है। ‘मोदी की धाक को धक्का देने की धुन में भारत की धमक को धूमिल करने की धूर्ततापूर्ण धुन में खुद धूलधूसरित, हो रहें हैं। नकवी ने कहा कि कांग्रेस के “रिमोट कंट्रोल” के रेंज से बाहर मोदी सरकार के स्थायित्व और सुशासन संकल्प से भरपूर गरीब कल्याण और समावेशी सशक्तिकरण के “कामों की गिनती ने कांग्रेसी कुनबे का गणित बिगाड़ दिया है”, यही बदलाव “बेईमानी के बेखौफ बाहुबलियों की बौखलाहट” का नतीजा है।
नकवी ने कहा कि “परिवार को नहीं पावर तो दूसरों के लिए परेशानी का टावर” की हिस्ट्रीशीटर कांग्रेसी अपने ही साथियों के साथ कैसा व्यवहार कर रही है इसका दर्द समाजवादी पार्टी के मुखिया बता चुके हैं कि ‘मुहब्बत की दुकान धोखे के सामान से भरा पड़ा है, ‘बिना दुल्हे की बरात की अगवानी संगीत से पहले अलविदाई गीत, सुनाई पड़ रहा है। नकवी ने कहा कि “फिसलन भरी फील्ड में फिसड्डियों की फिक्सिंग का खेल” भी फेल हो रही है, “कांग्रेस ठगी का ठठेरी बाजार है , जहां धोखा,धूर्तता ,गोरखधंधा है, ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं,
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज दोपहर रामपुर पहुंचे। रामपुर में प्रवेश के वक्त कोसी पुल पर कार्यकर्ताओं द्वारा नकवी का फूल, माला एवं पटका पहनकर तथा फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। नक़वी ने भाजपा के पूर्व जिला कार्यालय प्रभारी सोमदेव शर्मा के निधन पर उनके शक्तिपुरम कॉलोनी डायमंड रोड स्थित निवास पर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसके पश्चात नक़वी मिलक भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव सक्सेना कड़क के निधन पर उनके मिलक स्थित आवास पर गए, और उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
मिलक में चंद्र प्रकाश शर्मा के आवास पर भी नकवी का भव्य स्वागत फूल, माला, पटका, पगड़ी पहनाकर तथा श्री कृष्ण जी की तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, निवर्तमान अध्यक्ष अभय गुप्ता, काशीराम दिवाकर, ज्वाला प्रसाद गंगवार, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, महा सिंह राजपूत, जगपाल यादव, मोहन लोधी, प्रेम शंकर पांडे, चंद्र प्रकाश शर्मा, महेश मौर्या, अवधेश शर्मा, रविंद्र सिंह रवि, हरीश गंगवार , विकास दीक्षित, टेकचंद गंगवार, दिनेश शर्मा, प्रमोद आहूजा, दिलीप गौतम, शिशुपाल सागर, ध्यान सिंह यादव, राजू शर्मा, आशु गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.