रामराज। दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में दशहरा पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जूनियर विंग के बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, रावण हनुमान आदि की वेशभूषा धारण कर सुन्दर-सुन्दर झाकिया प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l
रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में आयोजित दशहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की डायरेक्टर डा0 सिम्मी सहोता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उन्होंने इस पर्व के बारे मे विस्तार से बताया उन्होने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कार्यक्रम में जूनियर विंग के बच्चों द्वारा भगवान श्री राम,लक्ष्मण,हनुमान, माता सीता व रावण की वेशभूषा पहनकर सुन्दर-सुन्दर झाकिया प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री आमिर खान ने कहा कि यह पर्व प्रतिवर्ष आश्विन मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था इसी कारण प्रतिवर्ष इस दिन यह त्यौहार मनाते है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे को स्वाती अरोरा रीता छाबड़ा अमृतपाल कौर, हरप्रीत, परमजीत,कविता,सोनाली, स्वाती, प्रभजोत कौर, हर्षिका आदि का विशेष सहयोग रहा।