रामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कोचिंग का संचालन राजकीय रजा इण्टर कॉलेज रामपुर मे चल रहा है, जिसमें वर्तमान समय में शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु सिविल सेवा परीक्षा, नीट, यूजी, एनडीए/सीडीएस तथा आईआईटी-जेई की कक्षाएं संचालित की जानी है। योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनपद में प्रारम्भ कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी राजकीय रजा इण्टर कॉलेज रामपुर में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक स्वयं अपना पासपोर्ट साइज फोटो तथा शैक्षणिक रिकार्ड जैसे 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन की मार्कशीट की छायाप्रति लाकर आवेदन कर सकते है। योजना पूर्णतः निःशुल्क है। योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को निःशुल्क शिक्षण कार्य के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। अभ्यर्थियों को शैक्षिक सत्र 2024-25 में पंजीकरण हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 22 जून 2024 तक राजकीय रजा इण्टर कॉलेज रामपुर में आकर आवेदन कर सकते है।