नई दिल्ली। हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा (Ganga Dussehra )का पर्व मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इस पर्व को बहुत ही खास माना गया है. पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा 16 जून 2024 को मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं और इसलिए यदि इस दिन गंगा स्नान किया जाए तो पापों से मुक्ति मिलती है. गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के बाद गरीबों व जरूरतमंदों को अपनी क्षमता के अनुसार जरूर दान करना चाहिए. गंगा दशहरा(Ganga Dussehra ) के दिन पंखा और पानी दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है.
क्यों दान करते हैं पंखा और पानी?
गंगा दशहरा (Ganga Dussehra ) के दिन लोग पंखा और मटका दान करते हैं. कहा जाता है कि इससे मां गंगा समेत सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गर्मी के मौसम में पंखा और पानी से भरा मटका दान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है. गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ माह में आता है और ज्येष्ठ यानि जेठ के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. इस गर्मी से राहत के लिए पंखा और पानी बहुत ही महत्वपूर्ण माने गए हैं. ऐसे में यदि गंगा दशहरा के दिन पंखा और मटका दान किया जाए तो पुण्य फल प्राप्त होता है. आप चाहें तो मंदिर में जाकर भी पंखा और मटका दान कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Khabre junction इसकी पुष्टि नहीं करता.