रामपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: पुलिस ने बरामद किए अवैध मिश्रित शराब बनाने के उपकरण, तीन लोग गिरफ्तार

रामपुर। रामपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए अवैध मिश्रित शराब बनाने के उपकरण समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने थाना भोट पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुत बड़ा खुलासा। इस दौरान एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव और सीओ रवि खोखर भी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि थाना भोट,रामपुर पुलिस ने 63 पेटी अवैध मिश्रित शराब कुल 2859 पव्वे, 35 लीटर स्प्रिट ,5 लीटर कैरामल,1 किग्रा यूरिया मय एक गाडी होण्डा सिटी रंग सफेंद न0- यू0के0-06एन-10XX , 389 खाली पव्वे ,3830 ढक्कन व मिश्रित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी किए गए हैं जबकि दो लोग फरार हैं। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.