मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को मिलेगी की बढी हुयी धनराशि

बदायूं।  जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र वेब साइट mksy.up.gov.in पर भर सकते है। आवेदन हेतु पात्र आवेदक बालिका का नवीनतम फोटो, बालिका का एक फोटो परिवार के साथ तथा योजना की सम्बंधित श्रेणीयो में आवेदन करने के लिए जन्म/टीकारण तथा शैक्षिक अभिलेख के साथ-साथ माता व पिता के आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रतियॉ तथा 10 रूपये का स्टाप पत्र आवेदन करने हेतु अनिर्वाय है।
06 चरणों में मिलेंगे 25 हजार रू0
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में दी जाने वाली धनराशि
1. बालिका के जन्म होने पर – 5000 रू0
2. बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त – 2000 रू0
3. कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त – 3000 रू0
4. कक्षा छः में बालिका का प्रवेश के उपरान्त – 3000 रू0
5. कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त – 5000 रू0
6. ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करके स्नातक – डिग्री या कम से कम दो वार्षिक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो – 7000 रू0

Leave A Reply

Your email address will not be published.