PM Modi Shapath Grahan LIVE: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री, राजनाथ सिंह औऱ अमित शाह ने भी ली शपथ
नरेंद्र मोदी आज 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आज 9 जून को लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे.पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी एकमात्र नेता हैं जो दो बार पूरा कार्यकाल करने के बाद लगातार तीसरी बार चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले 9 जून की सुबह ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदाएव अटल पहुंच गए हैं.
PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony Live updates (6:30 pm)
9: 50 राष्ट्रगान के साथ हुआ ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का समापन
9: 49- असम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और मूखर प्रवक्ता पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 47- केरल में बीजेपी के प्रदेश महासचिव जार्ज कुरियन ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 45- पुणे सीट से बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 43- भावनगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नीमूबेन बमभानिया ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 41- पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 38- नरसापूरम से बीजेपी सांसद राजू श्रीनिवास वर्मा ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 36- मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद राजभूषण चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ, पहली बार जीता लोकसभा चुनाव
9: 34- छत्तीशगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी सांसद तोखन साहू ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ..पंच के तौर पर की थी अपने करियर की शुरूआत
9: 32- मध्य प्रदेश के धार से सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ, दूसरी बार बनी सांसद
9: 30- प. बंगाल के बलुरघाट से बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार दूसरी बार बने सांसद, राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 28- महाराष्ट्र के रावेर से बीजेपी सांसद और एकनाथ खड़से की बहू रक्षा खड़से ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 26- मध्य प्रदेश के बैतुल से बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 24- लुधियाना से बीजेपी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ. पंजाब के पूर्व सीएम सिंह पोते है
9: 22 – रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 20 – बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 19- अजमेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 17- यूपी के बासगांव सीट से भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 15- तेलंगाना के करीमनगर से बीजेपी सांसद बंडी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 13- उत्तराखंड के अल्मोडा से बीजेपी सांसद अजय टम्मा ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
9: 12- मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एल मुरगन ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ
9: 10- केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ
9: 08- यूपी में बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार 2019 में भी मंत्री रह चुके बनवारी लाल वर्मा ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ
9: 06′- प. बंगाल के बनगांव सीट से बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर ने ली राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
08: 58- पांच बार लोकसभा चुनाव जीत चुके यूपी के गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने ली शपथ
08: 56- आगरा से बीजेपी के सांसद एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री ने ली शपथ
08: 54- मिर्जापुर से अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
08: 51- बिहार के उजियापुर से सांसद नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
08: 50- बिहार सरकार में मंत्री रहे रामनाथ ठाकुर ने ली शपथ
08: 48- महाराष्ट्र से RPI(A) राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने ली शपथ
08: 45- फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने ली शपथ
08: 43- यूपी के महाराजगंज से बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने ली शपथ
08: 41- नार्थ गोवा से बीजेपी सांसद श्रीपद यशो नाइक ने ली शपथ
08: 38- पीलीभीत के भाजपा के लोकसभा सांसद जितिन प्रसाद ने ली शपथ
08: 38- आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ली शपथ
08: 36़- महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना सांसद प्रताप राव जाधव ने ली शपथ
08: 34- बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल ने ली शपथ
08: 32- उधमपूर से बीजेपी सांसद जीतेंद्र सिंह ने ली शपथ
08: 30- गुडगांव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने ली शपथ
08: 28- गुजरात के नवसारी से बीजेपी सांसद सी आर पाटिल ने ली शपथ
08: 26- हाजीपूर से लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ली शपथ
08: 24- सिकंदराबाद से बीजेपी के लोकसभा सांसद जी किशन रेड्डी
08: 21- पोरबंदर से पहली बार लोकसभा सांसद मनसूख मांडविया ने ली शपथ
08: 20- यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पूरी
08: 18- अरूणाचल वेस्ट से किरेन रिजजू ने ली शपथ
08: 16- झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ली शपथ
08: 14- जोधपूर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली शपथ
08: 12- अलवर से बीजेपी लोकसभा सांसद भूपेंन्द्र यादव ने ली शपथ
08: 10- गुना से बीजेपी के लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने ली सपथ
08: 08- ओडिशा के बीजेपी सांसद अस्वनी वैष्णव ने ली शपथ
08: 06- बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
08: 04- ओड़िशा के सुंदरगढ़ से भाजपा सांसद जुएल ओरांव
08: 02- कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी
08: 00- श्रीकाकुलम लोकसभा सीट से सांसद राममोहन नायडू ने ली शपथ
7: 58- मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र ने ली शपथ
7: 56- डिब्रूगढ़ से सांसद और असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने ली शपथ
7: 54- बिहार के मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह ने ली शपथ
7: 51- बिहार के गया से सांसद जीतन राम मांझी ने ली शपथ
7: 49- ओड़िशा के संबलपुर से बीजेपी सांसद धमेंद्र प्रधान ने ली शपथ
7: 48- पियूष गोयल ने ली शपथ
7: 46- एच डी कुमार स्वामी ने ली शपथ
7: 44- हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ली शपथ
7: 41- पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ली शपथ
7: 39- निर्मला सीतारमण ने ली शपथ
7: 37- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ
7:34- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ली शपथ
7:32- नितिन गणकरी ने ली मंत्री पद की शपथ
7:29- अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ
7:27- राजनाथ सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
7: 25- पीएम नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
7:22
राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह
7: 20
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
7: 19
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी पहुंचे
7: 15
72 मंत्रियों वाली मोदी मंत्रिपरिषद शपथ लेगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
7: 13
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं.
07: 04
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भूटान के पीएम और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू भी पहुंचे राष्ट्रपति भवन
06:30
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों और नये संसद भवन के निर्माण से जुड़े मजदूरों तथा सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है.