पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे एचडी देवेगौड़ा, यहां चिट्ठी में पढ़ें कारण

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज (रविवार) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, जिसके लिए देश-विदेश से मेहमान दिल्ली पहुंच रहे हैं. टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने समारोह का बहिष्कार किया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. उधर, जद (एस) नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने अपने एक ट्वीट में बताया कि वो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकते.

पीएम मोदी के नाम लिखा खत
अब पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में एचडी देवेगौड़ा के ना पहुंचने को लेकर प्रज्वल की करतूत को वजह बताया जा रहा है. हालांकि अपने ट्वीट में एचडी देवेगौड़ा ने शपथ ग्रहण में ना पहुंच पाने की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज शाम लगातार तीसरी बार शपथ लेने के ऐतिहासिक अवसर पर मैंने नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. मेरा खराब स्वास्थ्य मुझे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की अनुमति नहीं देता है, लेकिन मैं टीवी पर समारोह देखूंगा. कांग्रेस चाहे कुछ भी कहे, भारतीय लोकतंत्र मजबूत है.’

यहां पढ़ें चिट्ठी

https://x.com/H_D_Devegowda/status/1799727549205147796

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.