Faridabad: कारपेंटर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार; पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताई पूरी वारदात
बीते दिन फरीदाबाद जिले (Faridabad News) के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में हुए कारपेंटर की हत्या मामले का खुलासा हो गया है। इस घटना से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा अभी फरार चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि कहासुनी के बाद तीन लोगों ने किशन की हत्या कर दी थी।
खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में हुए कारपेंटर की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में शामिल तीसरा आरोपित अभी फरार है।
तीन युवकों ने कहासुनी के बाद की थी हत्या
सूर्या विहार कालोनी में 31 मई को तीन युवकों ने कहासुनी होने पर कारपेंटर किशन की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से तीनों आरोपित फरार थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित में नाजिम और कमल शामिल है। दोनों आरोपित पल्ला थाना एरिया के रहने वाले हैं।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह किशन को पहले से जानते थे। उन्होंने किशन और उसके दोस्त राजू को 31 मई को बाहर मिलने के बुलाया था। इस दौरान आरोपित नाजिम और कमल के साथ प्रदीप भी शामिल था। मुलाकात के दौरान किशन और राजू से इन तीनों लोगों की कहासुनी हो गई। इसके बाद नाजिम ने किशन के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी।
चाकू से किया था वार, जिसमें किशन की हुई थी मौत
इसके बाद किशन और राजू वहां से भाग गए, लेकिन नाजिम और कमल ने किशन का बाइक से पीछा किया और सूर्या कालाेनी में ही कबाड़ी की दुकान के पास किशन को पकड़कर उसके पेट में चाकू से वार कर दिया, जिससे किशन की मौत हो गई।
इसके बाद से तीनों आरोपित मामले में फरार थे। पुलिस (Faridabad Police) के अनुसार नाजिम पर पहले भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस मामले में शामिल तीसरे आरोपित प्रदीप की तलाश कर रही है।