Faridabad: पहले नशे में अपना ऑटो कहीं छोड़ा फिर नशेड़ी ने की ऐसी हरकत क्राइम ब्रांच ने दबोचा, भेज दिया जेल

फरीदाबाद जिले (Faridabad News) की क्राइम ब्रांच एनआईटी ने एक गाड़ी चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके पास से टोरी का ऑटो बरामद किया है। आरोपित का नाम खालिद है। वह बड़खल गांव का रहने वाला है। दरअसल आरोपी नशे का आदी है।

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोर के आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का आटो बरामद किया है। आरोपित का नाम खालिद है। वह बड़खल गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गांव बड़खल से काबू किया। उसके पास उस समय ऑटो था। पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने दो सप्ताह पहले एसजीएम नगर एरिया से यह चोरी की थी।

इसका मुकदमा थाने में दर्ज है। पुलिस (Faridabad Police) पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशेड़ी है। वह खुद ऑटो चलाता है। इसके पास अपना ऑटो है लेकिन वह अपना ऑटो नशे में कहीं छोड़ आया था। इसलिए उसने दूसरा ऑटो चोरी कर लिया और उसे चलाने लगा। आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.