फरीदाबाद में बनेगा हरियाणा का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, रनिंग ट्रैक, सब होगा

एफएमडीए के चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी ने बताया कि नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार करने के लिए नई डीपीआर तैयार की है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा स्टेडियम बनेगा। अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में इसे पास कराया जाएगा।

फरीदाबाद: सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ तो शहर में हरियाणा का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम तैयार होगा। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने डीपीआर तैयार कर ली है। अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हरी झंडी मिलने के बाद स्टेडियम तैयार करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। एफएमडीए के अनुसार, डीपीआर में मौजूदा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम तो रहेगा ही। इसी के साथ में आसपास खाली आठ एकड़ जमीन पर हर खेल से संबंधित कोर्ट भी बनेगा, ताकि एक ही जगह पर अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी खेल सकें। दूसरी तरफ इस बड़े स्टेडियम से रेवेन्यू जनरेट करने का भी प्लान है, जिसमें सालाना 96 करोड़ रुपये कमाने का टारगेट है। वहीं, स्टेडियम के चारों ओर साइकल ट्रैक बनाने का भी प्लान है।

स्टेडियम अब एफएमडीए ने टेकओवर कर लिया
करीब 20 एकड़ में पुराने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में करीब 25000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। निर्माण के 37 वर्ष में महज आठ इंटरनैशनल मैच यहां हो पाए हैं। इंटरनैशनल मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण यहां मैच होने बंद हो गए थे। अभी स्टेडियम की हालत काफी खराब होने के कारण नए सिरे से इसे बनाने की योजना बनाई गई थी। नगर निगम ने 135 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया था। सरकार ने 115 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी से इसका पूरा खाका तैयार कराया, जो सिडनी की तर्ज पर तैयार किया गया। जनवरी-2019 में स्टेडियम बनाने का काम शुरू किया गया, लेकिन काम अब पूरी तरह बंद हो चुका है। फिलहाल स्टेडियम अब एफएमडीए ने टेकओवर कर लिया है, जिसके बाद नए सिरे से डीपीआर तैयार की गई है।

बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, रनिंग ट्रैक सब होगा
एफएमडीए अधिकारियों की मानें तो जो नई डीपीआर तैयार की है, उसमें कुल 28 एकड़ जमीन ली गई है। फिलहाल 20 एकड़ जमीन में स्टेडियम का निर्माण चल रहा है, जिसे नगर निगम पूरा करेगा। इसके अलावा स्टेडियम के आसपास आठ एकड़ की खाली जमीन पर सभी तरह के खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिसमें बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, फुटबॉल ग्राउंड, लॉन्ग जंप, हैमर थ्रो, जैवलिंग थ्रो कोर्ट बनाया जाएगा। 28 एकड़ के चारों तरफ साइकल ट्रैक भी बनेगा। कैफेटेरिया अलग से बनाया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.