बिहार के गौरव जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न मिलना चाहिए : दीप श्रेष्ठ

पटना। आज 5 जून सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस है आज ही के दिन स्व जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार के पटना गांधी मैदान मे संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था।और देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सता पलट गई थी ।आज मैं उनके निवास चरखा समिति जगत नारायण रोड कदमकुआ मे जा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । और उनके शयन कछ,बैठक जहॉ वह लोगों से मिलते थे कुछ पल बिताए । स्व जयप्रकाश नरायण ज़ी का जन्म उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार मे हुआ था पर वो सदा पटना कदमकुआ जगत् नारायण रोड में ही रहे । जे पी कभी जात पात की राजनीति नहीं किया करते थे पर उनके शिष्य बड़े बड़े नेता आज सिर्फ़ जात की राजनीति करते हैं अफ़सोस है आज संपूर्ण क्रांति दिवस पर उनके निवास पर कोई भी बड़ा नेता दिखलाई नहीं दिया आज सिर्फ़ छोटे छोटे उनके अनु नाई चाहने वाले आकर अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे ।बिहार के गौरव को भारत रत्न मिलना चाहिए ।स्व जयप्रकाश नारायण जी को भावपूर्ण श्रद्धांजली सत् सत् नमन आपका दीप श्रेष्ठ

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.