Badaun: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, कड़े रहेंगे सुरक्षा प्रबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरो की सहायता से स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के दौरान कडे सुरक्षा प्रबंध रहेंगे तथा बिना पहचान पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा।
ज्ञात हो कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद में 07 मई 2024 को सकुशल रूप से मतदान संपन्न हुआ । 04 जून 2024 को मंडी समिति बदायूं में मतगणना होगी, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा तथा मतगणना उपरांत विजय जुलूस पर भी प्रतिबंध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान वहां साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था , शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना माननीय भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएगी, इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है तथा उन्हें आयोग की मंशा से अवगत भी करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र के द्वारा ही प्रवेश दिया जाएगा उसके बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।