पेटीएम के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल

नई दिल्ली: पेटीएम ब्रांड के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में बुधवार सुबह 5 प्रतिशत की उछाल आई और यह ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गया।   मीडिया  खबरों के मुताबिक अदानी समूह फिनटेक फर्म में हिस्सेदारी खरीद सकता है।

फिनटेक फर्म और अदानी समूह दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया है।

बीएसई पर शेयर 4.99 प्रतिशत चढ़कर 359.55 रुपये पर पहुंच गया – जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है।

कंपनी का शेयर मंगलवार को 342.45 रुपये पर बंद हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी पेटीएम में निवेश के लिए वेस्ट एशिया के कुछ फंड्स से भी बातचीत कर रहे हैं। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की कुछ एक्टिविटीज पर 15 मार्च से रोक लगा दी थी। मार्च तिमाही में पेटीएम का घाटा 550 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में उसे 169 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

वन 97 कम्युनिकेशंस की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने 2007 में की थी। पेटीएम की शुरुआत रिचार्ज प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। कंपनी ने अपना पेमेंट और मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनस पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) में ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन आरबीआई ने हाल में पीपीबीएल की एक्टिविटीज पर रोक लगा दी थी। पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था और इसके लिए इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया। इसका 52 हफ्ते का टॉप 998.30 रुपये और न्यूनतम स्तर 310 रुपये है। सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 417.16 अंक यानी 0.55% गिरावट के साथ 74,753.29 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

मीडिया खबरों के मुताबिक पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी से मुलाकात की। शर्मा की 97 वन कम्युनिकेशंस में 9.10 फीसदी हिस्सेदारी है। साथ ही विदेशी एंटिटी Resilient Asset Management के जरिए भी उनकी कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि पेटीएम ने एक्सचेंजेज को बताया कि यह रिपोर्ट अफवाह है और कंपनी इस बारे में कोई बातचीत नहीं कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.