बदायूं : गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे नि:शुल्क जल सेवा शिविर के पांचवें दिन विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने कहा कि बच्चों की श्रेष्ठ योग्यता, अद्भुत क्षमता असंभव को संभव कर दिखाने की की सामर्थ्य रखती है। बच्चों की निस्वार्थ सेवा राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।
स्काउट संस्था के जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए जल का सदुपयोग करना सीखें। कोषाध्यक्ष विनोद सक्सेना ने कहा कि जल प्रकृति का अनमोल उपहार है। कासगंज जिले के डीटीसी अभिषेक पांडेय ने शिविर का निरीक्षण किया। स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाया।
इस मौके पर रितु कश्यप, रिया कश्यप, रेनू, रंजीत सिंह, मोहन, अशोक सक्सेना, उर्वशी, नंदिनी आदि मौजूद रहीं।