घटना के वक्त घर पर ही थे सीएम केजरीवाल, स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन ने की नार्को टेस्ट कराने की मांग
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर सीएम हाउस में हुई बदसलूकी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. स्वाति ने अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि जिस समय सीएम आवास में उनके साथ मारपीट हुई, उस दौरान सीएम केजरीवाल भी घर पर मौजूद थे. एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास गई थी. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि सीएम केजरीवाल घर पर हैं और वह आ रहे हैं. इसी बीच उनके पीएस विभव (बिभव) कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे, उन्होंने कहा, ‘तेरी औकात क्या है’ और भी बहुत कुछ.’
‘कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आएगा तो आप उसे पीटेंगे?’
स्वाति ने आगे कहा, ‘बिभव मुझे 7-8 थप्पड़ मारे… मैंने पुलिस को फोन किया और जब उसे पता चला कि मैंने पुलिस को फोन किया है, वो बाहर गया और गार्ड्स को बुला लाया. उन्होंने 15 सेकंड का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो वायरल कर दिया, उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की.’ अपॉइंटमेंट न लेने के आप के आरोपों पर स्वाति ने कहा, ‘मैंने बहुत कम अपॉइंटमेंट लिया है, मैं जब भी उनके (सीएम केजरीवाल) आवास पर गई हूं, कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया…उन्होंने कहा कि मैं अगर मैं कुछ गलत कर रही होती तो वो मुझे गेट पर ही रोक देते, अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आता तो क्या आप उसे पीटेंगे?’
उधर, स्वाति मालीवाल के सपोर्ट में एक बार फिर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है.
#WATCH | On AAP's allegations of not taking an appointment on May 13, AAP MP Swati Maliwal says, "I have rarely taken an appointment, whenever I have gone to his (CM Kejriwal's) residence, I have never taken an appointment…They said that I was trespassing, so I wanted to know… pic.twitter.com/FiXuyMWHt3
— ANI (@ANI) May 23, 2024