मीरापुर के मशहूर चीनी व्यापारी के यहाँ 6 माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चीनी व्यापारी के यहा हुई चोरी की रकम में से 25 हजार की नगदी बरामद की
मीरापुर।– मीरापुर के मशहूर चीनी व्यापारी के यहाँ करीब 6 माह पूर्व हुई लाखों की चोरी की घटना का मीरापुर पुलिस ने एक मामले में मेरठ जेल में बंद युवक को रिमांड पर लाकर खुलासा करते हुए उसकी निशानदेही पर 25 हज़ार की नकदी बरामद की है।
मीरापुर कस्बे के मूल निवासी विशू रस्तौगी पुत्र संदीप कुमार रस्तौगी अपने परिजनों के साथ पिछले कई वर्षों से मेरठ के सदर बाजार में
रहते है तथा इनकी मीरापुर के मैन बाजार में रस्तौगी ट्रेडर्स के नाम से चीनी व तेल की थोक की दुकान है। करीब 6 माह पूर्व 20 दिसम्बर को एक अज्ञात चोर ने चीनी व्यापारी विशु रस्तौगी की दुकान के जीने के गेट को तोड़कर करीब साढ़े चार लाख रुपये चोरी कर लिए थे जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी तथा मुख्य बाज़ार में हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश फैल गया था जिस पर घटना के खुलासे को लेकर व्यापारियों ने मीरापुर थाने पहुचकर पुलिस का कई बार घेराव किया था।
गुरुवार को मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल के नेर्तत्व में एसआई ललित कुमार व एसआई संदीप कुमार तथा कांस्टेबल सचिन चौधरी ने मेरठ जेल में चोरी के मामले में बंद अपराधी लखन पुत्र काले निवासी बीजी काशीराम आवासीय कालोनी थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को रिमांड पर लाकर चीनी व्यापारी विशु रस्तौगी के यहाँ हुई चोरी का खुलासा करते हुए उसकी निशानदेही पर मीरापुर में फैजाम हाई स्कूल के समीप स्थित उसकी झोपड़ी से चीनी व्यापारी के की गई चोरी की रकम में से 25 हज़ार की नकदी बरामद की है। इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल ने बताया कि आरोपी ने चोरी की शेष रकम को खर्च कर दिया। पुलिस ने मामले की लिखापढ़ी कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।