रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
रामपुर में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की बैठक (अतिरिक्त बिन्दु : 1- प्रदेश को अपराध मुक्त कर कानून व्यवस्था का शासन स्थापित करने हेतु गृह विभाग की कार्य योजना के अनुसार जिला प्रशासन के स्तर पर अपेक्षित कार्यवाहियां, 2- गोकशी की स्थिति, 3- थानों की भौतिक स्थिति, 4- समस्त प्रवर्तन संबंधी कार्य, 5- अतिक्रमण की स्थिति, 6- महिला संबंधी अपराधों की स्थिति (एससी/एसटी) 7- समुदाय संघर्ष संबंधी, 8– पोस्को एक्ट 9-फौजदारी वाद / सिविल वाद/राजस्व वादों की समीक्षा, 10- जिला करागार, 11- अभियोजन कार्यों की बैठक जनपद स्तर पर गठित स्थायी कमेटी द्वारा आपराधिक मामलों में दोषमुक्त (एक्विटल) हुए वादों की समीक्षा) को लेकर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।