बलरामपुर। जहां एक तरफ देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में नेताओं के लगातार दौरे चल रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में खड़ा एक जवान अचानक लड़खड़ा गया. इसके बाद सीएम के पीछे खड़े कैमरामैन ने उसे गिरने बचा लिया.
बलरामपुर में चुनावी सभा के दौरान सीएम सिक्योरिटी में तैनात जवान की हालत बिगड़ गई. जिसे वहां मौजूद दो कैमरामैन ने संभाला. यह घटना उस समय हुई जब सीएम योगी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम योगी के पीछे बॉडी प्रोटेक्टर लेकर खड़े जवान की हालत अचानक बिगड़ गई. वह लड़खडाने लगा. वहां मौजूद दो कैमरामैन को उसके लड़खड़ाने का एहसास होने पर दोनों ने उसे संभाल लिया और उसे पीछे कुर्सी पर बैठाया।
कैमरामैन ने सूझबूझ दिखाई और उसे एक किनारे ले जाया गया।