मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
युवती को प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमी ने उसकी प्रयागराज में दम घोटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत दम घुटने से होना आया है। पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए प्रयागराज रवाना हो गई।
मीरापुर कस्बा निवासी दो बच्चों का बाप रविवार की रात में एक युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती की माँ ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुई अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। आरोपी युवती से शादी करने के लिए उसे प्रयागराज लेकर गया था। जिसके बाद आरोपी ने मंगलवार को युवती के परिजनों को उसकी मौत होने की सूचना दी थी। बुधवार को पुलिस ने प्रयागराज से शव लाकर युवती का पोस्टमार्टम कराया था। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत दम घुटने से होना आया है। हत्या के मामले की गहनता से जांच करने के लिए एक टीम प्रयागराज गई है तथा दूसरी टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। वही क्षेत्र में चर्चा है कि युवती की हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते है। वही युवती के परिजन भी हत्या के मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि मामले की सत्यता के लिए पुलिस छानबीन करने में जुटी है। जांच के बाद पुलिस पूर्व में दर्ज मुकदमें में धारा बढ़ाएगी।