सीओ जानसठ रामआशीष यादव ने कस्बे मे किया पैदल गस्त
इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल ने लोगो से की शांति व्यवस्था बनाने की अपील
मीरापुर l मीरापुर कस्बे में सीओ रामआशीष यादव ने बुधवार को देर शाम पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कस्बे के मैन बाजार में आने-जाने वाले लोगों व वाहनों को बारीकी से जांच करने और संदिग्ध किस्म के लोगों पर रखी जाएगी पैनी नजर सीओ रामआशीष यादव ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कीं। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन पुलिस कस्बे में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है।
पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली सीओ रामआशीष यादव ने कहा कि यह गश्त कस्बा व गांव में नियमित चलती रहेगी। पुलिस द्वारा क्षेत्रों में जाकर आमजन लोगों से संवाद किया जा रहा है। इस दौरान सीओ जानसठ रामआशीष यादव,इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल, इंस्पेक्टर क्राइम सुनील कुमार मिश्र,एसएसआई रामेश्वर दयाल,क़स्बा इंचार्ज विरेन्दर सिंह,एसआई हरपाल सिंह,एसआई ललित कुमार,आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।