7 जून को रिलीज होने वाली फिल्म बजरंग और अली, जानिए कब और कहां देख सकेंगे दोस्ती की अनोखी दास्तां

नई दिल्ली। दोस्ती की अनोखी दास्तां की कहानी बयां करने वाली फिल्म ‘बजरंग और अली’ (‘Bajrang Aur Ali’) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की स्टोरी ऑडियंस का दिल जीतने में सफल साबित हो सकती है क्योंकि ‘बजरंग और अली’ (‘Bajrang Aur Ali’) दोस्ती की एक नई मिशाल पेश करने वाली है. इस फिल्म में दो अलग-अलग समुदाय के बजरंग और अली (‘Bajrang Aur Ali’) की गहरी और अनूठी दोस्ती को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है. दोस्ती पर आधारित यह फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली है.

फिल्म की कहानी
फिल्म बजरंग और अली (‘Bajrang Aur Ali’) की कहानी ऐसी फिल्म है जो लोगों को एकता और दोस्ती की अहमियत का संदेश भी देती है.अपनी अनोखी दोस्ती के जरिए फिल्म ‘बजरंग और अली’ इंसानी रिश्तों की कीमत से अवगत कराती है और लोगों को धर्म से परे जाकर इंसानी रिश्तों को समझने के लिए प्रेरित करती है. फिल्म में बजरंग और अली की दोस्ती कुछ इस प्रकार है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसालें दिया करते हैं. बजरंग और अली की दोस्ती (Bajrang and Ali’s friendship)के माध्यम से यह संदेश भी देने की कोशिश की गयी है कि किसी शख़्स का ताल्लुक किसी भी मज़हब से क्यों ना हो, अगर आपके मन में एक-दूसरे के लिए इज्जत है तो फिर ऐसे में आपकी पृष्ठभूमि कोई मायने नहीं रखती है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.