नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन इनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कई भक्त व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को जीवन में कोई डय या भय सता रहा है या फिर मुश्किलें दूर नहीं हो रही तों मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन अवश्य करें. धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान राम ने हनुमान जी को आदेश दिया था कि वह कलियुग में लोगों की मुश्किलें दूर करेंगे और उन अपनी कृपा बरसाएंगे. इसलिए हनुमान अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपका कोई काम नहीं बन रहा तो परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं.
मंगलवार की शाम को हनुमान जी के मंदिर में जाएं और वहां उनके समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद 5 मीठे पान और एक नारियल उन्हें अर्पित करें. और अगर किसी व्यक्ति को जीवन में कोई डर या भय सता रहा है तो उसे मंगलवार की शाम हनुमान जी को पान की बीड़ा अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन से सभी भय दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. khabre Junction इसकी पुष्टि नहीं करता.